अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, दो की मौत

punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2025 - 05:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क. मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार रात को सोनाघाटी क्षेत्र में हुई, जब एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।

कोतवाली थाने के प्रभारी रविकांत देहरिया ने बताया कि हादसे में मरने वाले दोनों व्यक्ति रूपेश उकाडले (28) और शिवशंकर बारस्कर (38) एक ढाबे से लौट रहे थे। अचानक एक वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे व्यक्ति की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और अब टक्कर मारने वाले वाहन के चालक की तलाश की जा रही है। इस घटना ने क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News