हापुड़ में बाइक और कार की टक्कर, कांग्रेस नेता की हुई मौत
punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2025 - 05:23 PM (IST)
नेशनल डेस्क. हापुड़ जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में कांग्रेस के स्थानीय नेता मोईनुद्दीन की मौत हो गई। यह घटना सोमवार शाम बुलंदशहर रोड के आवास विकास कॉलोनी चौराहे के पास हुई। पुलिस ने बताया कि 35 वर्षीय मोईनुद्दीन शहर कांग्रेस कमेटी के सचिव थे और हादसे के समय बाइक से घर लौट रहे थे।
कैसे हुआ हादसा
बुलंदशहर रोड पर मोईनुद्दीन की बाइक एक कार से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
चालक फरार, कार जब्त
हादसे के बाद कार का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि इस हादसे की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है और विधिक कार्रवाई जारी है।
परिवार और पार्टी में शोक
इस हादसे से मोईनुद्दीन के परिवार और कांग्रेस पार्टी में शोक की लहर है। मोईनुद्दीन को एक सक्रिय नेता के रूप में जाना जाता था, जो हमेशा समाजसेवा में आगे रहते थे।
पुलिस की अपील
पुलिस ने जनता से अपील की है कि अगर किसी ने हादसे से जुड़ी कोई जानकारी देखी है, तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि दोषी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।