नायलॉन मांझे ने ली एक और जान, गला कटने से मोटरसाइकिल चालक की हुई मौत

punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2025 - 06:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के नासिक शहर में मंगलवार को मोटरसाइकिल चलाते समय नायलॉन मांझे से गला कट जाने के कारण 23 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना पथरडी गांव क्षेत्र में दोपहर करीब साढ़े 12 बजे हुई।

PunjabKesari

अधिकारी ने बताया कि देवलाली कैंप से पथरडी फाटा की ओर जा रहे पीड़ित सोनू किसन धोत्रे का गला नायलॉन मांझे से कट गया जिससे उसकी गर्दन पर गहरा घाव हो गया। उन्होंने बताया कि इंदिरानगर पुलिस थाने की एक टीम ने व्यक्ति को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उसकी मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि सोनू गुजरात में संविदाकर्मी के तौर पर कार्यरत था और इस संबंध में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News