दर्दनाक हादसा! ट्रक और कार की जबरदस्त टक्कर, 3 लोगों की मौत
punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2025 - 08:50 PM (IST)
नेशनल डेस्क : कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में सोमवार को एक कार और ट्रक के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर के कारण तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक यह दुर्घटना जिले के चिंचोली तालुका के मगधमपुर गांव में अपराह्न करीब 12.30 बजे हुई।
पुलिस के अनुसार कार तेलंगाना के बीदर से धारुर आ रही थी तभी उसकी टक्कर एक ट्रक से हो गई। मृतकों की पहचान अविनाश (24), अभिषेक (26) और संजीव (40) के रूप में हुई है। यह तीनों लोग कार में यात्रा कर रहे थे और उनके साथ बैठे तीन अन्य लोग घायल हो गए। तीनों घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है तथा विस्तृत जांच जारी है।