कांग्रेस नेता एम.आर. रवि की सड़क हादसे में मौत, तेज रफ्तार बस ने मारी टक्कर
punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2025 - 03:26 PM (IST)
नेशनल डेस्क. कांग्रेस के स्थानीय नेता एम.आर. रवि का बृहस्पतिवार को एक सड़क हादसे में निधन हो गया। यह हादसा अलप्पुझा जिले के पूचक्कल के पास सुबह करीब 7 बजे हुआ, जब वह सुबह की सैर पर निकले थे।
कैसे हुआ हादसा
एम.आर. रवि (70) अलप्पुझा जिला कांग्रेस समिति (डीसीसी) की कार्यकारी समिति के सदस्य थे। वह बस स्टैंड के पास खड़े थे। इस दौरान एक तेज रफ्तार निजी बस ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के तुरंत बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
पूचक्कल पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि इस हादसे के बाद लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया गया है। बस चालक और घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
नेता की पहचान और शोक
एम.आर. रवि कांग्रेस पार्टी के एक सक्रिय और वरिष्ठ नेता थे। उनके निधन से स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई है।