Heavy Rain: चंडीगढ़ में एक घंटे की बारिश ने किया बुरा हाल, सड़कें बनीं तालाब, पानी में डूबीं गाड़ियां

punjabkesari.in Wednesday, Aug 20, 2025 - 12:14 PM (IST)

नेशनल डेस्क। 'सिटी ब्यूटीफुल' चंडीगढ़ में अचानक मौसम ने करवट ली और मूसलाधार बारिश ने पूरे शहर को अस्त-व्यस्त कर दिया। महज़ एक घंटे की इस बारिश ने शहर की कई सड़कों को तालाब में बदल दिया जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ।

सड़कों पर जलभराव, हाई कोर्ट की पार्किंग में डूबी गाड़ियां

दोपहर करीब तीन बजे शुरू हुई बारिश के बाद शहर के कई प्रमुख इलाकों में भारी जलभराव हो गया। सेक्टर-16 स्थित रोज गार्डन में पानी भर गया जहां पानी का बहाव इतना तेज़ था कि पास की पंजाब कला भवन की पार्किंग में भी पानी घुस गया।

 

 

सबसे ज़्यादा खराब हालात पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट जाने वाली सड़क पर दिखे जहां गाड़ियां पानी में डूब गईं। हाई कोर्ट की पार्किंग में भी कई कारें तैरती नज़र आईं। इसके अलावा पंजाब-हरियाणा सचिवालय में भी पानी भर गया और सेक्टर-15/11 का अंडरब्रिज पूरी तरह डूब गया।

एक घंटे में 35 एमएम बारिश

मौसम विभाग के अनुसार चंडीगढ़ में सिर्फ एक घंटे में 35 एमएम बारिश दर्ज की गई। यह बारिश दोपहर तीन बजे के बाद हुई जिससे शहर की जल निकासी व्यवस्था की पोल खुल गई। हैरानी की बात यह है कि कुछ इलाकों में ज्यादा बारिश हुई जबकि मौसम विभाग केंद्र पर कम बारिश दर्ज की गई।

फिलहाल मौसम विभाग ने 22 से 24 अगस्त के बीच फिर से तेज बारिश की आशंका जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News