पैराशूट ट्रेनिंग के दौरान Air Force के वारंट अफसर की दर्दनाक मौत, पैराशूट न खुलने से गिरा
punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2025 - 11:31 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_11_28_041535983iaf.jpg)
नेशनल डेस्क। आगरा से एक दुखद खबर सामने आई है जहां भारतीय वायुसेना के एक वारंट अफसर की पैराशूट ट्रेनिंग के दौरान मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब वारंट अफसर मंजूनाथ ने वायुसेना के विमान से छलांग लगाई लेकिन उनका पैराशूट समय पर खुल नहीं पाया। इस कारण वह सीधे जमीन पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती किया गया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
घटना का विवरण
यह घटना शुक्रवार सुबह करीब 8:30 बजे की है जब विंग कमांडर रोहित दहिया की अगुवाई में वायुसेना के 12 जवान पैराशूट ट्रेनिंग कर रहे थे। सभी जवान भारतीय वायुसेना के विमान से एक-एक करके छलांग लगा रहे थे। 11 जवानों का पैराशूट सही तरीके से खुल गया लेकिन वारंट अफसर मंजूनाथ का पैराशूट नहीं खुला और वह सीधे नीचे गिर गए। वह गेहूं के खेत में गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।
अधिकारी की इलाज के दौरान मौत
वारंट अफसर मंजूनाथ को तुरंत एयरफोर्स अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस दर्दनाक घटना के बाद पुलिस और एयरफोर्स के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है। वारंट अफसर मंजूनाथ कर्नाटक के रहने वाले थे और उनकी पोस्टिंग आगरा के एयरफोर्स बेस पर थी। उनकी मौत से उनके साथी जवान और वायुसेना के अफसर शोक में हैं।
यह भी पढ़ें: झांसी में रहस्यमयी महिला की हरकतें: पीला सूट पहनकर खटखटाए दरवाजे और फिर बदल लिया अपना पहनावा
सेना में शोक की लहर
बता दें कि वारंट अफसर मंजूनाथ की मौत से वायुसेना में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके साथी अफसर और जवान इस दुखद घटना से गहरे शोक में हैं। यह हादसा सभी के लिए बेहद दुखद है और इसने सभी को चौंका दिया है।