चंडीगढ़ में फिर बजा एयर सायरन, निवासियों को घर के अंदर रहने की सलाह
punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 09:50 AM (IST)

नेशनल डेस्क: पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ जिस सख्ती से ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया, उससे पाकिस्तान पूरी तरह बौखला गया है। आतंकियों के अड्डों पर भारत के एक के बाद एक प्रहार के जवाब में पाकिस्तान ने गुरुवार रात एक साथ कई मोर्चों पर जवाबी हमले की कोशिश की, लेकिन भारतीय सुरक्षा बलों ने उसे हर कदम पर नाकाम कर दिया।
चंडीगढ़ में अलर्ट, सायरन और एहतियात:
वहीं, चंडीगढ़ में भारतीय वायुसेना स्टेशन से संभावित हवाई हमले की चेतावनी के बाद पूरे शहर में सायरन बजाए गए और प्रशासन ने नागरिकों को घरों के भीतर रहने का निर्देश दिया। उपायुक्त कार्यालय की ओर से लोगों को बालकनी और छत से दूर रहने की अपील की गई है।
शिक्षण संस्थान बंद, हाई अलर्ट:
पाकिस्तान की ओर से हमले की कोशिश के चलते जम्मू, पंजाब और अन्य सीमावर्ती राज्यों में स्कूल-कॉलेज अस्थायी रूप से बंद कर दिए गए हैं। कई जिलों में हाई अलर्ट जारी किया गया है और आपात सेवाएं सक्रिय कर दी गई हैं।
S-400 डिफेंस सिस्टम की दमदार तैनाती:
पाकिस्तान की ओर से जम्मू, पठानकोट और जैसलमेर जैसे संवेदनशील इलाकों में ड्रोन और मिसाइल हमलों की कोशिश की गई। लेकिन भारत का अत्याधुनिक S-400 एयर डिफेंस सिस्टम हर हमले पर भारी पड़ा। एक के बाद एक पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों को हवा में ही मार गिराया गया।
फाइटर जेट्स का पलटवार:
इसके साथ ही भारत ने पाकिस्तान के दो लड़ाकू विमान – एक F-16 और एक JF-17 को लक्षित कर मार गिराया। इस कार्रवाई ने पाकिस्तान के हवाई हमलों की क्षमता पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।
अरब सागर से नौसेना की जवाबी कार्रवाई:
सिर्फ आसमान ही नहीं, समुद्र में भी भारत ने अपनी ताकत दिखाई। भारतीय नौसेना ने अरब सागर से एक संगठित सैन्य ऑपरेशन में पाकिस्तान के रणनीतिक ठिकानों को निशाना बनाया। इस हमले की पुष्टि करते हुए सूत्रों ने बताया कि इस्लामाबाद और लाहौर में गंभीर धमाकों की आवाजें सुनी गईं, जो भारत की जवाबी कार्रवाई का हिस्सा मानी जा रही हैं।
पाकिस्तान के भीतर भी हलचल:
पाकिस्तान के बहावलनगर, जो लंबे समय से आतंकी गतिविधियों का केंद्र रहा है, वहां भी भारत की ओर से ड्रोन हमला किया गया है। यह कार्रवाई उन ठिकानों पर केंद्रित थी जहां हाल ही में आतंकी गतिविधियों के इनपुट मिले थे।
भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि अब वह आतंक और उकसावे की किसी भी कार्रवाई का जवाब सीमित नहीं, निर्णायक स्तर पर देगा। ऑपरेशन सिंदूर 2.0 इसका जीता-जागता प्रमाण है।