5वें दिन भी एएन-32 विमान का कोई पता नहीं, मानव रहित यान भी ढूंढने में जुटे

punjabkesari.in Friday, Jun 07, 2019 - 10:00 AM (IST)

नई दिल्लीः एएन-32 विमान को लापता हुए पांच दिन हो चले हैं लेकिन इसको लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। सेना, नौसेना, इसरो तथा अन्य एजैन्सियों के बाद अब दिन-रात चलाए जा रहे तलाशी अभियान में सेना के मानव रहित यानों की भी मदद ली जा रही है। विमान में चालक दल सहित 13 वायुसैनिक सवार थे। तलाशी अभियान में परिवहन विमान सी-130, AN-32, एम आई-17 हैलीकॉप्टरों और सेना के हैलीकॉप्टरों के साथ-साथ नौसेना के टोही विमान को भी लगाया गया है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के उपग्रह कार्टोसेट तथा रिसेट भी दुर्घटना के संभावित क्षेत्र की लगातार तस्वीरें ले रहे हैं।
PunjabKesari
खराब रोशनी के कारण कोरना पड़ा अभियान
लापता एएन-32 विमान का पता लगाने के लिए हेलीकाप्टरों द्वारा चलाए जा रहे खोजी और बचाव अभियान को खराब रोशनी के कारण रोक दिया गया है, लेकिन सी-130 जे सुपर हरक्यूलस विमान रात के समय भी अपना मिशन जारी रखेगा। तीनों सैन्य बलों ने विमान की खोज के लिए अपने- अपने संसाधनों को लगाया है। हालांकि, खोजी अभियान को अब तक कोई बड़ी सफलता नहीं मिली है। सी130जे रात में अपना मिशन जारी रखेंगे। बहरहाल, इस अभियान में अब तक कोई सफलता नहीं मिली है।

PunjabKesariPunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News