Traffic Alert: अमित शाह आज नोएडा दौरे पर, बंद रहेंगे ये रास्ते...दिल्ली आने-जाने वाले जरूर पढ़ें ट्रैफिक एडवाइजरी

punjabkesari.in Friday, Aug 18, 2023 - 01:50 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ग्रेटर नोएडा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के शिविर में शुक्रवार को चार करोड़वां पौधा लगाएंगे और बल की कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। वहीं शाह के नोएडा दौरे के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। यहां कुछ रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा।

 

ये रास्ते रहेंगे बंद

आज कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में वीवीआईपी दौरे के चलते सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक सेक्टर-37 से न्यू अशोक नगर बॉर्डर तथा न्यू अशोक नगर बॉर्डर से सेक्टर-37 तक डीएससी मार्ग पर ट्रैफिक बंद रहेगा। इसके अलावा नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर दोनों ओर कुछ देर के लिए यातायात बंद रहेगा।

 

इन रास्तों का करें इस्तेमाल

न्यू अशोक नगर बॉर्डर से गोलचक्कर चौक, रजनीगंधा चौक, अट्टापीर चौक, बॉटनिकल गार्डन होकर डीएससी रोड से छलैरा, बरौला, भंगेल, फेस-2, सूरजपुर आदि रास्तों को जाने वाला ट्रैफिक कोण्डली दिल्ली से नोएडा में एंट्री कर सकते हैं। सेक्टर-37 से बॉटनिकल गार्डन, अट्टा मार्किट, अट्टापीर चौक, रजनीगंधा चौक, गोलचक्कर चौक होकर न्यू अशोक नगर से दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात शशिचौक, सेक्टर-31/25 चौक, स्पाईस चौक, स्टेडियम चौक, झुण्डपुरा चौक से कोण्डली का रास्ता इस्तेमाल कर सकते हैं।

PunjabKesari

वहीं पुलिस के मुताबिक एमरजेंसी गाड़ियों को जरूरत पड़ने पर बंद रास्तों से भेज सकते हैं। ट्रैफिक पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर- 9971009001 भी जारी किया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News