सांस लेने में परेशानी के चलते शाह AIIMS में भर्ती, 14 अगस्त को कोरोना को हरा लौटे थे घर

punjabkesari.in Tuesday, Aug 18, 2020 - 11:42 AM (IST)

नेशनल डेस्कः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सोमवार देर रात अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया। AIIMS की तरफ से मंगलवार सुबह जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया कि अमित शाह को Covid-19 के बाद की निगरानी के लिए भर्ती किया गया है। वह ठीक महसूस कर रहे हैं और अस्पताल से अपना कार्य निरंतर कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि शाह को हल्का बुखार था और रात को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी जिसके बाद उनको AIIMS लाया गया था।

PunjabKesari

शाह को रात करीब 2 बजे एम्स के पुराने निजी वार्ड में भर्ती किया गया। शाह का उपचार एम्स निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया की देखरेख में हो रहा है। बता दें कि 14 अगस्त को ही शाह की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने पर गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल से छुट्टी मिली थी। शाह ने खुद 14 अगस्त को ट्वीट करके जानकारी दी थी कि उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
PunjabKesari

शाह डॉक्टरों की सलाह पर घर पर ही स्वास्थ्य लाभ कर रहे थे। केंद्रीय गृहमंत्री 2 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिसके बाद उनको मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।​​​​​​​


PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News