शौहरत की दुनिया का बेरहम सचः लोकप्रिय शो का बाल कलाकार बुरे हाल में सड़कों पर, दिल दहला देगा Video
punjabkesari.in Monday, Dec 22, 2025 - 07:03 PM (IST)
International Desk: हॉलीवुड एक बार फिर अपनी उस सच्चाई के कारण कठघरे में है, जहां वह बाल कलाकारों से भरपूर मुनाफा तो कमाता है, लेकिन उनके भविष्य की जिम्मेदारी लेने में नाकाम रहता है। निकेलोडियन के लोकप्रिय शो “Ned’s Declassified School Survival Guide” से पहचान बनाने वाले अभिनेता टायलर चेस को हाल ही में लॉस एंजेलिस की सड़कों पर बेघर और बदहवास हालत में देखा गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में 36 वर्षीय टायलर चेस बेहद अस्त-व्यस्त और मानसिक रूप से परेशान नजर आ रहे हैं। यह वीडियो सामने आते ही फैंस और इंडस्ट्री से जुड़े लोग भावुक हो उठे।शो में उनके सह-कलाकार डेवॉन वर्कहाइज़र, डैनियल कर्टिस ली और लिंडसी शॉ ने अपने पॉडकास्ट में इस वीडियो पर प्रतिक्रिया दी और बताया कि वे इस हालत से बेहद विचलित और दुखी हैं।
🇺🇸 FORMER NICKELODEON STAR FOUND HOMELESS IN LA - HOLLYWOOD ONCE AGAIN PROVES IT'S GREAT AT MAKING CHILD ACTORS, TERRIBLE AT WHAT COMES NEXT
— Mario Nawfal (@MarioNawfal) December 22, 2025
Tylor Chase spent his teenage years on Ned's Declassified School Survival Guide teaching kids how to navigate middle school.
Now he's 36… pic.twitter.com/IanZa3ORBb
टायलर चेस की कहानी कोई अपवाद नहीं है। हॉलीवुड में ऐसे कई बाल कलाकार रहे हैं जिन्हें कम उम्र में शोहरत, पैसा और पहचान मिली, लेकिन जैसे-जैसे उम्र बढ़ी, इंडस्ट्री ने उनसे मुंह मोड़ लिया। चेस ने 2000 के दशक में “Everybody Hates Chris” जैसे लोकप्रिय शो और एक जेम्स फ्रैंको की फिल्म में भी काम किया था। बावजूद इसके, किशोरावस्था की सफलता और मध्य उम्र के बीच कहीं वह सिस्टम से बाहर हो गए।
विशेषज्ञों का मानना है कि हॉलीवुड में बाल कलाकारों की मानसिक, आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा के लिए ठोस व्यवस्था की भारी कमी है। शो खत्म होते ही कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो जाते हैं और कलाकार अकेले छोड़ दिए जाते हैं, जिनमें से कई अवसाद, नशे या बेघर होने जैसी स्थितियों का शिकार हो जाते हैं। टायलर चेस की मौजूदा हालत ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं कि क्या हॉलीवुड सिर्फ स्टार बनाना जानता है, इंसान संभालना नहीं?
