ऑस्ट्रेलियाई पुलिस का दावाः बॉन्डी बीच नरसंहार ISIS आतंकी हमला, मुठभेड़ में हमलावर बाप की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Dec 16, 2025 - 06:08 PM (IST)

International Desk:ऑस्ट्रेलिया की संघीय पुलिस ने मंगलवार को आधिकारिक रूप से पुष्टि की कि सिडनी के बॉण्डी बीच पर हनुक्का उत्सव के दौरान हुई सरेआम गोलीबारी ‘इस्लामिक स्टेट (ISIS) से प्रेरित एक आतंकवादी हमला’ थी। इस हमले में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 25 लोग घायल अवस्था में अस्पतालों में भर्ती हैं। इनमें से 10 की हालत गंभीर बनी हुई है। ऑस्ट्रेलियाई संघीय पुलिस आयुक्त क्रिसी बैरेट ने प्रेसवार्ता में बताया कि जांच के दौरान मिले ठोस सबूतों के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला गया है।

 

प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ ने भी कहा कि जब्त किए गए सबूतों खासतौर पर वाहन में मिले ISIS के झंडों से हमलावरों की चरमपंथी विचारधारा की पुष्टि होती है। अधिकारियों के अनुसार, इस हमले में संदिग्ध हमलावर पिता और पुत्र थे। 50 वर्षीय साजिद अकरम को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया, जबकि उसका 24 वर्षीय बेटा नवीद अकरम घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया और फिलहाल अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। न्यू साउथ वेल्स के पुलिस आयुक्त माल लैन्योन ने बताया कि घटनास्थल से हटाई गई एक कार, जो छोटे हमलावर के नाम पर पंजीकृत थी, उसमें देसी बम, विस्फोटक उपकरण और ISIS के दो झंडे मिले हैं।

 

उन्होंने यह भी पुष्टि की कि दोनों संदिग्ध पिछले महीने फिलीपींस की यात्रा पर गए थे। फिलीपींस के आव्रजन ब्यूरो ने पुष्टि की है कि साजिद अकरम और नवीद अकरम 1 से 28 नवंबर तक वहां मौजूद थे। अब ऑस्ट्रेलियाई जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि इस यात्रा का उद्देश्य क्या था और वे वहां किन लोगों के संपर्क में आए  प्रधानमंत्री अल्बनीज़ ने इस हमले के बाद बंदूक नियंत्रण कानूनों को और सख्त करने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि यह तथ्य बेहद चिंताजनक है कि बड़े हमलावर ने अपने पास मौजूद छह हथियार कानूनी रूप से जमा किए थे।
 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News