School Closed: CBSE, ICSE समेत सभी स्कूल 1 जनवरी तक बंद, सरकार ने देर रात लिया बड़ा फैसला
punjabkesari.in Sunday, Dec 28, 2025 - 10:08 PM (IST)
नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश में बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा विभाग को बड़ा निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद राज्य में 1 जनवरी तक सभी स्कूल बंद रहेंगे।
जारी निर्देशों के मुताबिक यह फैसला सभी बोर्ड के स्कूलों पर लागू होगा। इसमें CBSE, ICSE और UP Board से संबद्ध सरकारी और निजी स्कूल शामिल हैं। बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। शिक्षा विभाग को आदेश दिया गया है कि स्कूल बंदी के निर्देशों का सख्ती से पालन कराया जाए। साथ ही, जिलाधिकारियों को स्थानीय हालात के अनुसार आगे भी जरूरी निर्णय लेने की छूट दी गई है।
