केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसलाः 29 नवंबर से खोले जाएंगे दिल्ली में सभी स्कूल और कॉलेज

punjabkesari.in Wednesday, Nov 24, 2021 - 03:27 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को कहा कि राजधानी में प्रदूषण का स्तर सुधरने के बाद सोमवार से स्कूलों को पुन: खोलने का निर्णय लिया गया है। श्री राय ने अधिकारियों के साथ आज समीक्षा बैठक के बाद स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों को 29 नवम्बर से खोलने का निर्णय लिया है। उन्होंने बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया कि दिल्ली में स्कूल 29 नवंबर से दोबारा खुलेंगे।

सीएनजी एवं इलेक्ट्रिक वाहनों को दिल्ली की सीमा में 27 नवंबर से प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सीएनजी एवं इलेक्ट्रिक वाहनों के अलावा सभी तरह के वाहनों का तीन दिसंबर तक दिल्ली में प्रवेश वर्जित रहेगा। पर्यावरण मंत्री ने कहा कि 29 नवम्बर से सरकारी कर्मचारी दफ़्तरों में आएँगे। उन्होंने कर्मचारियों से सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने का अपील की। उन्होंने कहा कि निर्माण और तोड़फोड़ में किसी तरह की लापरवाही पाई जाने पर सख़्त कारर्वाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News