बिहार से लेकर महाराष्ट्र समेत देशभर के कई राज्यों में अलर्ट जारी, सुरक्षा व्यवस्था का कड़ा इंतजाम

punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 04:16 PM (IST)

नेशनल डेस्क: वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 को लेकर देशभर में बढ़ते तनाव के बीच कई राज्यों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश समेत कई अन्य राज्यों में पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और संवेदनशील इलाकों में चौकसी बढ़ा दी गई है। लोकसभा में 2 अप्रैल 2025 को इस बिल के पेश होने से पहले ही विरोध प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए सरकार ने कोई जोखिम न लेते हुए व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए हैं।

उत्तर प्रदेश में कड़ी निगरानी

उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा सतर्कता बरती जा रही है। डीजीपी ने सभी पुलिस अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है। वाराणसी, लखनऊ, कानपुर और अन्य संवेदनशील शहरों में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया, जिससे किसी भी संभावित अशांति को रोका जा सके। संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से निगरानी की जा रही है और सीसीटीवी कैमरों के जरिए हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। सोशल मीडिया पर बिल के खिलाफ भड़काऊ पोस्ट सामने आने के बाद साइबर सेल को सक्रिय कर दिया गया है। कानपुर के यतीमखाना जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। राज्य सरकार ने किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।

बिहार में भी हाई अलर्ट

बिहार में भी संभावित प्रदर्शनों को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा कड़ी कर दी है। पटना, गया और भागलपुर जैसे प्रमुख शहरों में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) और अन्य संगठनों के विरोध को देखते हुए पुलिस ने भीड़भाड़ वाले इलाकों में गश्त बढ़ा दी है। बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर यह मुद्दा और संवेदनशील हो गया है। प्रशासन ने विशेष रूप से धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक स्थानों पर सतर्कता बढ़ाई है। पुलिस मुख्यालय से सभी जिलों को भीड़ प्रबंधन और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के कड़े निर्देश दिए गए हैं।

महाराष्ट्र में ड्रोन और सीसीटीवी से कड़ी निगरानी

महाराष्ट्र में भी पुलिस ने किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। मुंबई, पुणे, और नागपुर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मुंबई पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी कैमरों के जरिए 24 घंटे निगरानी शुरू कर दी है, साथ ही ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है। बीती रात मुंबई के कुछ हिस्सों में फ्लैग मार्च निकाला गया ताकि आम जनता को सुरक्षा का भरोसा दिया जा सके और असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश मिले। राज्य सरकार ने पुलिस को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी के साथ रहने के निर्देश दिए हैं।

देशभर में पुलिस की तैयारी

उत्तर प्रदेश, बिहार और महाराष्ट्र के अलावा दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान और अन्य राज्यों में भी पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है। दिल्ली में जंतर मंतर और अन्य संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। कई राज्यों में पुलिस सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रख रही है ताकि अफवाहों और भड़काऊ सामग्री को फैलने से रोका जा सके। AIMPLB और अन्य संगठनों द्वारा बिल के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन की घोषणा के बावजूद पुलिस प्रशासन कोई ढील नहीं बरतना चाहता। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए खुफिया एजेंसियों को भी सक्रिय कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News