अचानक गिरा इस सुपरस्टार का 250 फीट ऊंचा Cutout, खौफनाक Video में लोग भागते आए नजर

punjabkesari.in Monday, Apr 07, 2025 - 12:56 PM (IST)

नेशनल डेस्क। तमिल फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अजित कुमार के फैंस के लिए एक डरावनी घटना सामने आई है। उनके एक विशाल कटआउट के गिरने से उनके फैंस बाल-बाल बच गए। यह कटआउट तिरुनेलवेली के एक मल्टीप्लेक्स के बाहर लगा था और इसकी ऊंचाई लगभग 250 फीट थी। हादसा उस वक्त हुआ जब यह कटआउट अचानक गिर पड़ा और नजदीक खड़े लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। हालांकि इस घटनाक्रम में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं आई है लेकिन अगर समय रहते लोग नहीं भागते तो यह एक बड़ा हादसा हो सकता था।

कटआउट गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि जैसे ही लोग कटआउट गिरते हुए देखते हैं वे डर से इधर-उधर भागने लगते हैं। इस घटना को लेकर तिरुनेलवेली में हड़कंप मच गया था।

घटना 6 अप्रैल को हुई जब अजित कुमार की आने वाली फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ की रिलीज को लेकर फैंस उत्साहित थे। मल्टीप्लेक्स के बाहर फिल्म के प्रमोशन के लिए एक विशाल कटआउट लगाया जा रहा था। तभी अचानक यह कटआउट गिर पड़ा। इस घटना के बाद सूत्रों के अनुसार सभी फैंस सुरक्षित बच गए और कोई हताहत नहीं हुआ। हालांकि अजित कुमार या उनकी फिल्म की टीम की तरफ से अभी तक इस घटना पर कोई बयान नहीं आया है।

यह पहला मौका नहीं है जब अजित कुमार की फिल्मों से जुड़ी कोई दुर्घटना हुई हो। 2023 में उनकी फिल्म ‘थुनिवु’ के प्रीमियर के दौरान भी एक फैन की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद तमिलनाडु सरकार ने सुबह के शोज पर रोक लगा दी थी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके। अजित कुमार अपने फैंस से अक्सर सुरक्षित रहने की अपील करते नजर आते हैं।

वहीं इस हादसे ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि बड़े कटआउट्स और फिल्म प्रमोशन्स के दौरान सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News