बीच समुद्र में अचानक पलटी नाव, कुछ ही सेकंड में पानी में गिरे कई मजदूर, Video वायरल
punjabkesari.in Wednesday, Dec 24, 2025 - 10:05 PM (IST)
नेशनल डेस्कः गुजरात के सूरत शहर में स्थित मगदल्ला बीच पर गुरुवार को एक बड़ा समुद्री हादसा हो गया। एक विदेशी जहाज से कोयला लेकर जेट्टी की ओर जा रही छोटी नाव अचानक बीच समुद्र में पलट गई। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कोयले से भरी नाव महज 5 सेकंड के अंदर समुद्र की तेज लहरों में उलट जाती है।
कैसे हुआ हादसा?
आमतौर पर बड़े विदेशी जहाज खुले समुद्र में लंगर डालते हैं और वहां से छोटी नावों के जरिए कोयला किनारे तक पहुंचाया जाता है। गुरुवार दोपहर को भी ऐसा ही नियमित ऑपरेशन चल रहा था। इसी दौरान, या तो नाव पर जरूरत से ज्यादा कोयला लाद दिया गया या फिर समुद्र में अचानक तेज करंट और ऊंची लहरें उठ गईं, जिसकी वजह से नाव का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई।
जान बचाने के लिए समुद्र में गिरे मजदूर
नाव के पलटते ही उसमें सवार करीब 5 मजदूर सीधे समुद्र के पानी में जा गिरे। वीडियो में देखा जा सकता है कि मजदूर अपनी जान बचाने के लिए पानी में संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। कुछ पल के लिए हालात बेहद डरावने हो गए थे।
India: This evening in Surat, Gujarat, a coal-laden boat capsized in the harbor during unloading. All on board were safely rescued.
— #كابتن_غازي_عبداللطيف (@CaptainGhazi) December 24, 2025
pic.twitter.com/PYZdVIUJX2
दूसरी नावों ने बचाई जान
हादसे के समय आसपास अन्य छोटी नावें भी मौजूद थीं। जैसे ही दूसरी नावों के चालकों ने इस दुर्घटना को देखा, उन्होंने तुरंत टाइम सिग्नल (आपात संकेत) का इस्तेमाल किया और बिना देर किए समुद्र में गिरे मजदूरों को खींचकर दूसरी नाव में सुरक्षित निकाल लिया। अगर कुछ सेकंड की भी देरी होती, तो बड़ा जान-माल का नुकसान हो सकता था। राहत की बात यह रही कि सभी पांचों मजदूरों को सुरक्षित बचा लिया गया।
सारा कोयला समुद्र में डूबा
हालांकि इस हादसे में कोई जान नहीं गई, लेकिन आर्थिक नुकसान काफी ज्यादा हुआ है। नाव में लदा कीमती कोयला और अन्य सामान समुद्र के गहरे पानी में डूब गया। बाद में पलटी हुई नाव को किनारे तक लाया गया।
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
इस घटना के वायरल वीडियो के बाद समुद्री ऑपरेशन की सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि अगर समय पर मदद नहीं मिलती, तो यह हादसा एक बड़ी त्रासदी में बदल सकता था।
