मैं एनसीपी में हूं और एनसीपी में ही रहूंगा... बीजेपी में शामिल होने की खबरों का अजित पवार ने किया खंडन

punjabkesari.in Tuesday, Apr 18, 2023 - 02:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क: एनसीपी नेता अजित पवार को लेकर इन दिनों महाराष्ट्र की राजनीति गरमाई हुई है। बीते कई दिनों से चर्चाओं का बाजार गर्म है कि पवार बीजेपी का थामन थाम सकते हैं। इसी बीच, भाजपा पार्टी में शामिल होने की अटकलों पर विराम लगाते हुए अजित पवार ने कहा कि, 'वे एनसीपी में हैं और एनसीपी में ही रहेंगे। एनसीपी जो भी तय करेगी, मैं वहीं रहूंगा।'

I am with the NCP and will remain with the party: Ajit Pawar, LoP Maharashtra Assembly & NCP leader pic.twitter.com/VpLnF4tJfQ

— ANI (@ANI) April 18, 2023

महाराष्ट्र एनसीपी नेता अजीत पवार ने एनसीपी छोड़ने की अफवाहों पर कहा कि, मेरे बारे में फैलाई गई अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है। मैं एनसीपी के साथ हूं और पार्टी के साथ रहूंगा। मैंने किसी विधायक के हस्ताक्षर नहीं लिए हैं। अब, सभी अफवाहें बंद होनी चाहिए। बता दें कि, खबरें उड़ीं थी कि अजित पवार एनसीपी के 53 में से 30-34 विधायकों के साथ मिलकर शिंदे-फडणवीस सरकार का हिस्सा बन सकते हैं। अजित पवार द्धारा पीएम मोदी की प्रशंसा करने के बाद महाराष्ट्र सरकार में मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने एनसीपी नेता को एनडीए में आने का न्योता दिया था। जिसके बाद पवार के बीजेपी में जाने को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म था। हालांकि शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने इन दावों को खारिज कर दिया था, उन्होंने कहा था कि अजित पवार बीजेपी में शामिल नहीं होंगे।

वहीं, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने अपने भतीजे एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता अजित पवार के भावी राजनीतिक कदम के बारे में फैली अटकलों को मंगलवार को खारिज करते हुए कहा कि पार्टी विधायकों की किसी ने कोई बैठक नहीं बुलाई है। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ बढ़ती निकटता के बारे में महाराष्ट्र के राजनीतिक हलकों में जारी अटकलों के बीच अजित पवार ने भी सोमवार को उन खबरों का खारिज कर दिया था कि उन्होंने मंगलवार को विधायकों की एक बैठक बुलाई है।

महाराष्ट्र के पुणे जिले के पुरंदर इलाके में शरद पवार ने पत्रकारों से कहा कि मीडिया के दिमाग में जो चर्चा चल रही है, वह ‘‘ हमारे दिमाग'' में नहीं चल रही। पवार ने कहा, ‘‘ इन सब पर बात करने का कोई फायदा नहीं है। इन खबरों का कोई मतलब नहीं है। मैं राकांपा और अपने सभी साथियों के बारे में यह कह सकता हूं कि हमारी बस एक सोच है कि पार्टी को मजबूत बनाया जाए और किसी के मन में कोई और विचार नहीं है।'' शरद पवार की पार्टी महा विकास आघाड़ी (एमवीए) की घटक है, जिसमें शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) और कांग्रेस भी शामिल हैं। पवार ने मुंबई में राकांपा विधायकों की बैठक बुलाए जाने की खबरों को खारिज कर दिया और कहा कि किसी ने भी ऐसी कोई बैठक नहीं बुलाई है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News