राजकोट में 1405 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा हवाई अड्डा

punjabkesari.in Thursday, Feb 28, 2019 - 11:57 PM (IST)

नई दिल्ली: सरकार ने गुजरात के राजकोट के हिरासर में 1405 करोड रुपए की लागत से   नया ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे विकसित करने की मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। राजकोट का मौजूदा हवाई अड्डा शहर के मध्य में स्थित है और केवल 236 एकड़ भूमि में बना होने के कारण यहां जमीन की कमी है। 

इस हवाई अड्डे के चारों ओर आवासीय तथा व्यापारिक भवन होने के कारण इसकी क्षमता प्रभावित हो रही है। हवाई अड्डे की पूर्वी दिशा में रेलवे लाइन और राजमार्ग होने के कारण रनवे का विस्तार भी संभव नहीं है। इस हवाई अड्डे का नगरीय या हवाई विस्तार होने की कोई गुंजाइश नही है इस कारण मौजूदा हवाई अड्डे पर बड़े जहाजों के संचालन की गुंजाइश नहीं है। अहमदाबाद, सूरत और वडोदरा के बाद राजकोट गुजरात राज्य का चौथा सबसे बड़ा शहर है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News