जयपुर से मुंबई जा रही एयर इंडिया की उड़ान तकनीकी खराबी के कारण वापस लौटी

punjabkesari.in Friday, Jul 25, 2025 - 03:12 PM (IST)

नेशनल डेस्क: एयर इंडिया की जयपुर से मुंबई जा रही एक नियमित उड़ान को तकनीकी खराबी के कारण उड़ान भरने के महज 18 मिनट बाद ही वापस जयपुर एयरपोर्ट लौटना पड़ा। यह घटना शुक्रवार दोपहर की है जब विमान ने दोपहर 1:35 बजे जयपुर से उड़ान भरी थी। एयर इंडिया के पायलट ने तकनीकी खराबी महसूस होते ही तुरंत सतर्कता दिखाते हुए विमान को सुरक्षित रूप से वापस लैंड कराने का निर्णय लिया। यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए किसी भी जोखिम से बचने के लिए यह कदम उठाया गया।

उड़ान को किया गया 'डायवर्ट'

एविएशन ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटरडार24 के अनुसार विमान को टेकऑफ के बाद जयपुर के लिए 'डायवर्ट' कर दिया गया था। गनीमत रही कि कोई बड़ी परेशानी नहीं हुई और सभी यात्री सुरक्षित हैं। एयरलाइन ने यात्रियों को राहत देते हुए वैकल्पिक उड़ान की व्यवस्था की है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News