कोझिकोड से दोहा जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट तकनीकी खराबी के कारण वापस लौटी, सभी यात्री सुरक्षित

punjabkesari.in Wednesday, Jul 23, 2025 - 01:46 PM (IST)

नेशनल डेस्क : बुधवार, 23 जुलाई 2025 को केरल के कोझिकोड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दोहा के लिए उड़ान भरने वाला एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान तकनीकी खराबी के कारण कुछ ही घंटों में वापस लौट आया।

उड़ान संख्या IX 375 में चालक दल सहित कुल 188 यात्री सवार थे। यह विमान सुबह 9:07 बजे उड़ान भरकर दोहा के लिए रवाना हुआ था, लेकिन तकनीकी समस्या के कारण 11:12 बजे सुरक्षित रूप से कालीकट हवाई अड्डे पर वापस लैंड किया गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं और विमान से सुरक्षित रूप से उतार लिए गए हैं।

हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि विमान के केबिन एयर कंडीशनिंग सिस्टम में तकनीकी खराबी आई थी। हालांकि एयर इंडिया के प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि यह कोई आपातकालीन लैंडिंग नहीं थी, बल्कि एहतियातन की गई वापसी थी। यात्रियों की सुविधा के लिए एयर इंडिया ने दोपहर 1:30 बजे दोहा के लिए एक वैकल्पिक उड़ान की व्यवस्था कर दी है। यात्रियों को हवाई अड्डे पर सुरक्षित स्थान पर रखा गया है और उन्हें भोजन तथा पानी भी उपलब्ध कराया गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News