दिल्ली एयरपोर्ट पर हादसा, लैंडिंग के ठीक बाद एयर इंडिया विमान में लगी आग
punjabkesari.in Tuesday, Jul 22, 2025 - 06:54 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली एयरपोर्ट पर मंगलवार को एयर इंडिया की फ्लाइट में आग लगने की घटना सामने आई। हांगकांग से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की उड़ान संख्या AI-315 के सहायक पावर यूनिट (APU) में लैंडिंग के तुरंत बाद आग लग गई। राहत की बात यह रही कि सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित बाहर निकल गए।
लैंडिंग के तुरंत बाद लगी आग
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार को हांगकांग से दिल्ली पहुंची उड़ान संख्या AI-315 जब गेट पर पार्क हुई और यात्री उतरने लगे, तभी सहायक विद्युत इकाई (APU) में अचानक आग लग गई। हालांकि सिस्टम डिजाइन के मुताबिक APU ने स्वतः ही खुद को बंद कर लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
विमान को हुआ हल्का नुकसान
एयर इंडिया की ओर से जारी बयान में कहा गया कि आग लगने से विमान को कुछ नुकसान हुआ है। इसके बावजूद सभी यात्री और चालक दल सामान्य रूप से सुरक्षित उतर गए। फिलहाल विमान को आगे की तकनीकी जांच के लिए रोक दिया गया है और इस घटना की सूचना नियामक प्राधिकरण को दे दी गई है।
क्या है APU?
APU यानी Auxiliary Power Unit विमान की पूंछ में लगा एक छोटा गैस टर्बाइन इंजन होता है। यह मुख्य इंजनों और बाहरी पावर स्रोतों के बिना विमान को बिजली और जरूरी शक्ति प्रदान करता है। उड़ान के दौरान APU कंप्रेस्ड एयर पैदा करता है, जिसका उपयोग मुख्य इंजनों को शुरू करने के लिए किया जाता है। इसी हिस्से में आग लगने से यह घटना हुई।