एयर इंडिया की नीलामी फेल होने पर कांग्रेस ने उड़ाया मोदी सरकार का मजाक

punjabkesari.in Friday, Jun 01, 2018 - 08:29 AM (IST)

नई दिल्ली: एयर इंडिया की हिस्सेदारी बिक्री प्रक्रिया में शुरुआती बोलियां नहीं मिलने पर कांग्रेस ने भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार का मजाक उड़ाया और कहा कि मौजूदा सरकार को कंपनी के पुर्निनर्माण के लिए धन देना चाहिए। पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने कहा कि सरकार को राष्ट्रीय विमानन कंपनी का जिम्मा कर्मचारी सहकारी समिति को सौंप देना चहिए।

सरकार की घोषणा के बाद मनीष ने ट्वीट किया, ‘‘ पांच लाख करोड़ की एयर इंडिया को घनिष्ट मित्रों को कौड़ियों के दाम बेचने का ‘‘राजग / भाजपा का प्रयास धराशाही हो गया। एक भी बोली नहीं आई। क्यों नहीं सरकार इसे बाबुओं की बजाए कर्मचारी सहकारी समिति को सौंप देती।’’ वहीं मुंबई कांग्रेस प्रमुख संजय निरूपम ने एयरलाइन के स्टॉफ को बधाई दी और कहा कि उनकी लड़ाई रंग लाई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News