AI विशेष विमान की हुई थी इमरजेंसी लैंडिंग, वुहान से लौटे थे 323 भारतीय

punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2020 - 12:04 AM (IST)

नई दिल्ली: चीन के वुहान से 323 भारतीयों और मालदीव के सात लोगों को लेकर आए एअर इंडिया के दूसरे विमान ने दो फरवरी को दिल्ली हवाईअड्डे पर आपात लैंडिंग की थी। एअरलाइन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विमान को कॉकपिट की खिड़की चटकने के कारण आपात लैंडिंग करनी पड़ी थी। अधिकारी ने कहा, ‘कॉकपिट की विंडशील्ड में दरार नजर आने पर पायलटों ने दिल्ली हवाईअड्डे के हवाई यातायात नियंत्रण कक्ष को आपात संदेश भेजा ताकि विमान को प्राथमिकता के आधार पर हवाईअड्डे पर उतारा जा सके। विमान बिना किसी हादसे के सुरक्षित उतर गया।' 

भारत ने कोरोना वायरस के चलते वुहान से 647 भारतीयों और मालदीव के सात लोगों को निकालने के लिए दो उड़ानें वुहान भेजी थीं। गौरतलब है कि एयर इंडिया अपने 423 सीटर B747 विमानों को भेजकर चीन के वुहान शहर से 647 भारतीयों को निकाल चुके हैं, जिसमें 7 मालदीव के नागरिक भी शामिल हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News