सिक्किम: सड़क दुर्घटना में घायल हुए 13 सैनिकों को वायुसेना ने बचाया

punjabkesari.in Wednesday, Apr 19, 2023 - 09:11 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टरों ने बुधवार को एक सड़क दुर्घटना में घायल हुए सेना के 13 जवानों को उत्तरी सिक्किम के एक पहाड़ी इलाके से बचाया। अधिकारियों ने कहा कि भारतीय वायुसेना ने दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद सेना के जवानों को बचाने के लिए हेलीकॉप्टरों को तैनात किया।

भारतीय वायुसेना ने एक ट्वीट में कहा कि सेना के जवानों को उस क्षेत्र से बचाया गया जो 14,000 फुट की ऊंचाई पर है। उसने कहा, “19 अप्रैल 2023 को, उत्तरी सिक्किम के दुर्गम इलाके और खराब मौसम के बीच भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टरों ने 14,000 फुट की ऊंचाई से एक सड़क दुर्घटना में घायल हुए 13 सैन्य कर्मियों को सफलतापूर्वक बचाया।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News