पाकिस्तान का आरोप: भारत ने इजराइली ड्रोन से किया हमला, एक नागरिक की मौत व 4 सैनिक घायल (Video)
punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 03:14 PM (IST)

International Desk: भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान ने भारत पर आरोप लगाया है कि उसने इजराइली ड्रोन का इस्तेमाल कर पाकिस्तान के विभिन्न शहरों पर ड्रोन हमले किए। पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता, लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा कि गुरुवार को लाहौर में हुए एक ड्रोन हमले में पाकिस्तानी सेना के चार जवान घायल हो गए और मियानों में एक नागरिक की जान चली गई। चौधरी ने अपनी प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि पाकिस्तान की सेना ने लाहौर, रावलपिंडी, कराची, गुजरांवाला, चकवाल, मियानों, चोर और अन्य इलाकों में कुल 12 भारतीय ड्रोन को मार गिराने का दावा किया है।
India has used Israeli-made Harop drones to hit Karachi and other Pakistani cities, claims PAK Army pic.twitter.com/4zSrEFfk0V
— Shashank Mattoo (@MattooShashank) May 8, 2025
हालांकि, एक ड्रोन हमले में नुकसान पहुंचाने में सफल रहा। यह ड्रोन हमला भारतीय वायु सेना की एयरस्ट्राइक के बाद हुआ है, जिसमें भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) और पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया था। पाकिस्तान ने इस हमले की तीव्र निंदा की है और अपनी सैन्य प्रतिक्रिया में कहा है कि उन्होंने भारतीय ड्रोन को गिरा दिया, लेकिन एक ड्रोन ने हमला करने में सफलता पाई। इस संबंध में पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता ने स्थानीय मीडिया से बातचीत में कहा, "हमने भारत के 12 ड्रोन गिराए हैं, लेकिन एक ड्रोन ने हमला किया, जिससे कुछ नुकसान हुआ है।"
इसके अलावा, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भी भारत के खिलाफ सख्त बयान दिए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान केवल सैन्य ठिकानों को निशाना बनाएगा और नागरिकों पर हमला नहीं करेगा। आसिफ ने यह भी दावा किया कि पाकिस्तान ने भारत के पांच लड़ाकू विमानों को मार गिराया था, हालांकि भारत ने अब तक इस दावे की पुष्टि नहीं की है। आसिफ ने सीएनएन के एक साक्षात्कार में कहा कि यह दावा सोशल मीडिया पर चर्चा में है, लेकिन इसका कोई ठोस प्रमाण नहीं है।
भारत और पाकिस्तान के बीच यह तनाव उस समय और बढ़ गया जब भारतीय सेना ने अपने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और पंजाब में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। पाकिस्तान ने इस कार्रवाई को गंभीर रूप से चुनौती दी और अपनी प्रतिक्रिया में नियंत्रण रेखा (LOC) पर भारतीय गांवों को निशाना बनाकर भारी गोलाबारी शुरू कर दी। यह घटनाएँ दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति को और बढ़ा रही हैं, और अंतरराष्ट्रीय समुदाय में भी इस युद्धोन्मादी माहौल को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। दोनों देशों के सैन्य ठिकानों के निशाने पर आने और नागरिकों को नुकसान होने के साथ, यह संकट और भी गहरा हो सकता है।