पुंछ में फायरिंग से 13 नागरिकों की मौत, 59 घायल: ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाया पाकिस्तान
punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 12:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तान द्वारा की गई फायरिंग में 13 नागरिकों की मौत हो गई और 59 लोग घायल हो गए। यह घटना उस वक्त हुई जब ऑपरेशन सिंदूर के बाद सेना ने पुंछ में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था, और सूत्रों के मुताबिक, सूरनकोट क्षेत्र में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इस हमले ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव को और बढ़ा दिया है।
पाकिस्तानी सेना की ओर से LoC पर लगातार फायरिंग जारी है। कुपवाड़ा, बारामूला, उरी और अखनूर में गुरुवार को पाकिस्तानी सैनिकों ने फायरिंग की। इससे पहले, पुंछ में भी बुधवार को फायरिंग की गई थी। विदेश मंत्रालय के अनुसार, इस फायरिंग में 13 नागरिकों की जान चली गई, जबकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतकों की संख्या 15 तक हो सकती है।
इस स्थिति के बीच, भारत ने अपनी सैन्य कार्रवाई को तेज कर दिया है और पुंछ में आतंकी ठिकानों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन जारी रखा है। भारतीय सेना का कहना है कि पाकिस्तान द्वारा की गई फायरिंग को पूरी ताकत से जवाब दिया जाएगा, ताकि नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और आतंकवाद के खिलाफ भारत का रुख मजबूत बना रहे।
उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर (NSA) अजित डोभाल के बीच गुरुवार को एक अहम बैठक हुई, जो करीब 50 मिनट तक चली। बुधवार को पीएम मोदी को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में डोभाल ने जानकारी दी थी, और इस बैठक में भी ऑपरेशन के अगले कदमों पर चर्चा की गई। संसद में भी गुरुवार को एक सर्वदलीय बैठक हो रही है, जिसमें सरकार सभी राजनीतिक दलों को ऑपरेशन सिंदूर के परिणामों और आगे की रणनीति के बारे में जानकारी देगी।