हैदराबाद-कंदुकुर रोड पर दो बसों के बीच भीषण टक्कर, 15 लोग गंभीर घायल

punjabkesari.in Sunday, May 04, 2025 - 03:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क: तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में रविवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यह टक्कर श्रीशैलम राष्ट्रीय राजमार्ग पर महेश्वरम पुलिस थाना क्षेत्र में हुई। हादसे में दो बसें आमने-सामने भिड़ गईं जिससे 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि 10 अन्य को हल्की चोटें आई हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कंदुकुर से हैदराबाद की ओर आ रही एक प्राइवेट ट्रैवल बस, रास्ते में खड़ी एक टिपर लॉरी से टकराने से बचने के लिए अचानक साइड लेने लगी। इसी दौरान सामने से आ रही आरटीसी (सरकारी) बस से उसकी सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बसों के आगे के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और यात्रियों को चोटें आईं।

घायलों को 108 एंबुलेंस से पहुंचाया अस्पताल

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। महेश्वरम पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार 15 लोगों की हालत गंभीर है और उनका इलाज जारी है।

जांच में जुटी पुलिस

महेश्वरम पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि टिपर वाहन बिना किसी संकेत या चेतावनी के सड़क किनारे खड़ा था जिससे यह हादसा हुआ। साथ ही दोनों बसों के ड्राइवरों की लापरवाही की भी जांच की जा रही है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News