नागपुर में तीन तलाक बिल के विरोध में मुस्लिम महिलाओं ने किया विरोध प्रदर्शन

punjabkesari.in Tuesday, Mar 20, 2018 - 06:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मंगलवार को नागपुर में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) की महिला विंग ने तीन तलाक के विरोध में प्रदर्शन किया। उन्होने कहा कि सरकार का तीन तलाक पर रुख शरियत विरोधी है, इसे लागू करना इस्लाम के खिलाफ है।

मुस्लिम महिलाओं ने बिल का किया था स्वागत
तीन तलाक बिल को लेकर AIMPLB पहले ही संसद में अपना विरोध जता चुका है। वहीं संसद में सरकार द्वारा बिल पेश किए जाने पर देश के कई हिस्सों में मुस्लिम महिलाओं ने केंद्र के इस कदम का स्वागत किया था। मुस्लिम महिलाओं ने कई जगह केंद्र सरकार को धन्यवाद किया था। इसके बाद AIMPLB की महिला विंग ने अपने प्रदर्शन की शुरूआत की। पहले लखनऊ और अब नागपुर में हुआ प्रदर्शन उसी का हिस्सा माना जा रहा है। बिल को लेकर सरकार के मंत्रियों और पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्यों के बीच पहले भी बयानवाजी होती रही है।

बिल के खिलाफ लखनऊ में भी हुआ प्रदर्शन
तीन तलाक बिल के खिलाफ रविवार को लखनऊ में केंद्र सरकार के खिलाफ मुस्लिम महिलाओं ने प्रदर्शन किया। AIMPLB की तरफ से आयोजित इस प्रदर्शन में सैंकड़ों मुस्लिम महिलाएं इमामबाड़े के पास टीले वाली मस्जिद के बाहर शामिल हुईं। इस प्रदर्शन में आईटी सेल की मुस्लिम महिलाओं ने अपनी ताकत का अहसास कराया। इस दौरान महिला विंग ने कहा कि वह बिल के खिलाफ सोशल मीडिया पर मुहिम छेड़ेगीं।

कई मौलानाओं ने की शिरकत 
AIMPLB की महिला विंग का कहना है कि तीन तलाक बिल शरियत के खिलाफ है, इसे लागू नहीं करना चाहिए। बता दें कि इस प्रदर्शन में मौलाना सईदुर्ररहमान आजमी नदवी, मौ. अब्दुल अलीम फारूकी, मौ. अब्दुल अली फारूकी, मौ. फजले मन्नान वाइजी आदि शामिल हुए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News