केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, कल 30 मार्च को करेगी विरोध प्रदर्शन

punjabkesari.in Friday, Mar 29, 2024 - 08:14 PM (IST)

नेशनल डेस्क : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस द्वारा बैंक खातों को फ्रीज करने और आयकर विभाग से 1823 करोड़ रूपये का भुगतान करने के लिए जारी ताजा नोटिस के विरोध में कल जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन किया जायेंगा। पार्टी की आज यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार लोकतंत्र इस गंभीर हमले और महत्वपूर्ण लोकसभा चुनावों के बीच कांग्रेस पार्टी पर कर आतंकवाद थोपे जाने के विरोध में प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में कल 30 मार्च को बड़े पैमाने पर सार्वजनिक रूप से मशाल जुलूस के साथ विरोध प्रदर्शन किये जाने का निर्णय लिया है।

PunjabKesari

इसके साथ ही अगले दिन स्थानीय वरिष्ठ नेताओं और पार्टी पदाधिकारियों को शामिल करते हुए कांग्रेस पार्टी के उम्मीद्वारों के नेतृत्व में सभी निर्वाचन क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।पार्टा के अनुसार भाजपा द्वारा भारतीय लोकतंत्र को विफल करने विपक्षी दलो का दमन किया जा रहा हैं और विपक्ष को आर्थिक रूप से कमजोर करने की साजिश की जा रही है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Utsav Singh

Recommended News

Related News