सुहागरात पर दुल्हन ने दिया खास दूध, पीते ही दूल्हे का बदल गया मूड, फिर जो हुआ वो...
punjabkesari.in Monday, Jul 21, 2025 - 11:43 AM (IST)

नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है जहां एक दुल्हन शादी के दूसरे दिन ही ससुराल वालों को लूटकर फरार हो गई थी। अब पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस 'लुटेरी दुल्हन' और बिचौलिए को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इन दोनों पर 10-10 लाख रुपये का इनाम भी रखा था।
यह मामला आगरा के एत्माद्दौला थाना क्षेत्र का है। दुल्हन जिसका नाम नीलू उर्फ अंतिमा है शादी के ठीक दूसरे दिन अपने ससुराल से घर का सारा सामान, गहने और नकदी लेकर गायब हो गई थी। थाना एत्माद्दौला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे धर दबोचा है।
सुहागरात में जहरीला दूध पिलाकर किया बेहोश
दरअसल यह घटना बीते 5 मई की है। एत्माद्दौला के सीतानगर थाना क्षेत्र की कुसुमा देवी के बेटे रिंकू की शादी अंतिमा नाम की लड़की से हुई थी। इस शादी को कराने के लिए बिचौलिए अधिवक्ता जयप्रकाश ने 1 लाख 30 हजार रुपये भी लिए थे। शादी में अंतिमा के कथित बुआ, फूफा और मामा भी शामिल हुए थे। अंतिमा और रिंकू की शादी न्यू आगरा क्षेत्र के नगला पदी के एक मंदिर में संपन्न हुई थी।
शादी की रस्मों के बाद सुहागरात में दुल्हन अंतिमा अपने पति रिंकू के साथ-साथ परिवार के सभी सदस्यों के लिए दूध लेकर आई। आरोप है कि इस दूध में उसने नशीला पदार्थ मिलाया हुआ था।
यह भी पढ़ें: तलाक के बाद पत्नी को संपत्ति का हिस्सा नहीं देना चाहते? ये चौंकाने वाला तरीका हो रहा वायरल
पूरा परिवार बेहोश, दुल्हन गहने और नकदी लेकर फरार
दूध पीते ही रिंकू का पूरा परिवार बेहोश हो गया। इसके बाद अंतिमा घर में रखे सारे गहने और नकदी लेकर फरार हो गई। हालांकि वह एक सीसीटीवी फुटेज में कुछ लोगों के साथ कार में जाते हुए दिखाई दी थी।
पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर तुरंत कार्रवाई की और कथित बुआ-फूफा और मामा को गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला कि ये तीनों आरोपी पैसों के लालच में अंतिमा के रिश्तेदार बने थे और इस साजिश में शामिल थे।
लुटेरी दुल्हन की गिरफ्तारी और असली पहचान का खुलासा
घटनाक्रम को लेकर चौकी प्रभारी रामबाग मोहित मलिक ने बताया कि अधिवक्ता जयप्रकाश ने दुल्हन को वाराणसी का बताया था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अधिवक्ता दुल्हन से मिलने वाला है। इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर महिला को रामबाग पुल से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो पता चला कि उसका असली नाम नीलू है और वह इलादतनगर के रहने वाले अमित की पत्नी है। पुलिस अब इस गैंग के अन्य सदस्यों और इनके पिछले कारनामों की भी जांच कर रही है। यह मामला दिखाता है कि कैसे कुछ अपराधी शादी जैसे पवित्र रिश्ते का फायदा उठाकर लोगों को ठग रहे हैं।