लिव-इन में रह रहा था शादीशुदा मर्द, काली रात में बदल गया मूड, दोनों पार्टनर ने जमकर छलकाए जाम फिर कार में...

punjabkesari.in Saturday, Nov 29, 2025 - 12:50 PM (IST)

नेशनल डेस्क। दिल्ली के छावला इलाके में एक दिल दहला देने वाली आपराधिक घटना सामने आई है जिसने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। पुलिस ने लगभग 35 वर्षीय एक व्यक्ति जिसका नाम वीरेंद्र बताया जा रहा है को अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है।

जमीन और पैसे का विवाद

पुलिस जांच के अनुसार आरोपी वीरेंद्र पहले से शादीशुदा और दो बच्चों का पिता है लेकिन वह पिछले दो साल से मृतका के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था। इस हत्याकांड की जड़ वित्तीय विवाद में थी। मृतका ने हाल ही में अपना पालम स्थित घर बेचा था जिससे उन्हें ₹21 लाख रुपये मिले थे। आरोप है कि वीरेंद्र ने इन्हीं पैसों से छावला में एक तीन मंजिला घर अपने नाम पर खरीद लिया। महिला लगातार अपने पैसे वापस मांग रही थी जिस पर दोनों के बीच अक्सर तीखी बहस और झगड़े होते थे।

शराब और हत्या

पुलिस ने बताया कि 25 और 26 नवंबर की रात दोनों ने साथ में शराब पी थी। नशे की हालत में विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी वीरेंद्र ने अपना आपा खो दिया और कथित तौर पर महिला की गला दबाकर हत्या कर दी।

 

यह भी पढ़ें: Repeat Health Tests: शरीर दे रहा चेतावनी! कितने टाइम के बाद करवाना चाहिए मेडिकल टेस्ट? जानें कौन सा टेस्ट कब करें रिपीट?

 

सबूत मिटाने की कोशिश और गिरफ्तारी

हत्या के बाद आरोपी ने अपने अपराध को छिपाने की कोशिश की। उसने दो दोस्तों की मदद से महिला के शव को अपनी कार में डाला ताकि उसे कहीं दूर ठिकाने लगाया जा सके। हालांकि वह नशे में केवल थोड़ी दूर ही जा पाया और शव को कार में ही छोड़कर वापस घर आकर सो गया।

 

यह भी पढ़ें: India Earthquake Risk: भारत पर भूकंप का बड़ा खतरा, कई हिस्से High Risk Zone में! नए नक्शे ने किया चौंकाने वाला खुलासा

 

पड़ोसियों द्वारा कार के अंदर शव देखने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब शव को ठिकाने लगाने में मदद करने वाले उसके दोनों दोस्तों की तलाश कर रही है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News