पाकिस्तान की चाल, जैसे ही एशिया कप छोड़ा तो पड़ गया सूर्यकुमार यादव के पीछे, रखी ये डिमांड

punjabkesari.in Wednesday, Sep 17, 2025 - 07:28 PM (IST)

नई दिल्ली: एशिया कप 2025 के 10वें मुकाबले से पहले बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मेजबान टीम संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ होने वाले मुकाबले में खेलने से इंकार कर दिया है। PCB की दो अहम मांगों को ICC द्वारा ठुकराए जाने के बाद यह फैसला लिया गया है। अगर पाकिस्तान अपनी जिद पर अड़ा रहता है, तो यूएई को वॉकओवर मिल जाएगा और उसे सीधे दो अंक मिलेंगे। इसके साथ ही यूएई की टीम सुपर-4 में पहुंच जाएगी।

PCB की ICC से दो बड़ी मांगें

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मैच से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के सामने दो अहम मांगें रखीं थीं:

1. मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग
PCB का कहना है कि एंडी पायक्रॉफ्ट की अंपायरिंग पक्षपातपूर्ण रही है। बोर्ड ने आरोप लगाया कि भारत-पाकिस्तान मुकाबले के दौरान अंपायरिंग के कारण टीम को अन्याय और अपमान का सामना करना पड़ा। साथ ही, भारत के खिलाड़ियों द्वारा हाथ न मिलाने की घटना के लिए भी पायक्रॉफ्ट को जिम्मेदार ठहराया गया, जिसे पाकिस्तान ने राजनीतिक संदेश के तौर पर देखा।

2. सूर्यकुमार यादव पर कार्रवाई की मांग
PCB ने भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव पर आरोप लगाया है कि उन्होंने भारत की जीत के बाद राजनीतिक टिप्पणी की, जो खेल की मर्यादा के खिलाफ है। बोर्ड चाहता है कि ICC, सूर्यकुमार पर सख्त पेनल्टी लगाए ताकि भविष्य में कोई खिलाड़ी इस तरह की बयानबाजी न करे।

टीम होटल में रहा तनावपूर्ण माहौल

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, खिलाड़ियों का सामान पहले ही टीम बस में लोड कर दिया गया था और सभी खिलाड़ी होटल की लॉबी में इंतजार कर रहे थे। सभी खिलाड़ी PCB की अंतिम मंजूरी का इंतजार कर रहे थे, लेकिन बोर्ड ने खेलने से इंकार कर दिया।

ग्रुप-बी का समीकरण

ग्रुप-बी में कुल 4 टीमें थीं- भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान।

  • भारत अपने दोनों मैच जीतकर पहले ही सुपर-4 में पहुंच चुका है।
  • ओमान दोनों मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है।
  • पाकिस्तान और यूएई के बीच होने वाला यह मैच निर्णायक था।

अब पाकिस्तान के इनकार की वजह से यूएई को दो अंक वॉकओवर के जरिए मिल जाएंगे, जिससे वह भारत के साथ सुपर-4 स्टेज में पहुंच जाएगा।

एशिया कप पर मंडरा रहा विवाद का साया

इस पूरे विवाद ने एशिया कप 2025 पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ICC के लिए यह स्थिति चुनौतीपूर्ण बन गई है, क्योंकि एक टीम के खेलने से इनकार करने से खेल की निष्पक्षता और आयोजन की विश्वसनीयता पर असर पड़ सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News