आपके घर ये सुविधा है तभी मिलेगा बंदूक का लाइसेंस

punjabkesari.in Saturday, Jun 04, 2016 - 04:37 PM (IST)

राजगढ़,  (मध्य प्रदेश): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता अभियान का आरंभ कर देशभर के लोगों को इससे जुडऩे की अपील की तो हर कोई अपने तरीके से इस मुहिम में जुड़ गया। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के के प्रशासन ने भी इसससे जुड़ते हुए काबिले तारीफ पहल की है। जिला प्रशासन ने ये तय किया है कि बंदूक का लाइसेंस उसी व्यक्ति को दिया जाएगा जिसके घर में शौचालय होगा।

बंदूक रखने के शौकीन हैं जिले के लोग
बता दें राजगढ़ के लोगों में बंदूक रखने की ललक कहीं अधिक ही रहती है। यहां से हर साल बंदूकों के लाइसेंस के लिए 700 से ज्यादा आवेदन आते हैं। फिलहाल जिले में करीब साढ़े सात हजार लोगों के पास बंदूक का लाइसेंस है। जिला अधिकारी तरुण पिथोड़े ने एक बातचीत में बताया कि जो लोग 50 हजार रुपये की बंदूक खरीद सकते हैं, वे क्या कुछ हजार रुपये शौचालय के निर्माण पर खर्च नहीं कर सकते। लिहाजा इसी बात को ध्यान में रखकर तय किया गया है कि जो भी व्यक्ति बंदूक के लाइसेंस का आवेदन देगा, उससे यह जरूर पता किया जाएगा कि उसके घर में शौचालय है या नहीं। नहीं होने पर उसे शौचालय बनवाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

देना होगा शौचालय का प्रमाणपत्र, प्रशासन करेगा सत्यापन
प्रशासन ने तय किया है कि आवेदन के साथ घर में शौचालय होने का प्रमाण देना होगा, उसके बाद इस बात का सत्यापन कराया जाएगा कि संबंधित व्यक्ति के घर में शौचालय है या नहीं। सत्यापन के बाद ही बंदूक का लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। पिथोड़े ने कहा, ''स्वच्छता सभी के लिए जरूरी है, इसलिए जिला प्रशासन खुले में शौच की बुराई पर लगाम लगाने के लिए प्रयास कर रहा है। इसके लिए जनजागृति अभियान भी चलाया जा रहा है। बंदूक की चाहत रखने वालों के तो घर शौचालय होना ही चाहिए, यह तय किया गया है।

बहू को लाने से पहले बनवाना पड़ा शौचालय
बता दें बीते दिनों सीहोर जिले में एक किसान अपनी बहू को लेने हेलीकॉप्टर से जा रहा था, मगर उसके भी घर में शौचालय नहीं था। बाद में प्रशासन की पहल पर उस किसान ने अपने घर में शौचालय बनाया, तब कहीं जाकर वह बहू को हेलीकॉप्टर से ला पाया था।
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News