UCC पर AAP के बाद अब शिवसेना UBT का मिला केंद्र को साथ, मोदी सरकार ने समान नागरिक संहिता पर तैयारी की तेज
punjabkesari.in Friday, Jun 30, 2023 - 04:10 PM (IST)

नेशनल डेस्कः समान नागरिक संहिता पर केंद्र को आम आदमी पार्टी के बाद अब महाराष्ट्र में शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे (UBT) का समर्थन मिला है। सूत्रों ने मुताबिक, शिवसेना यूटीबी यूसीसी पर केंद्र का समर्थन करेगी। इससे पहले दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने यूसीसी का समर्थन किया है। बता दें कि 14 जून को विधि आयोग ने देश के नागरिकों, धार्मिक संगठनों से समान नागरिक संहिता पर विचार मांगे हैं। विधि आयोग ने 13 जुलाई तक अपनी राय देने को कहा है।
इससे पहले संसद की एक स्थायी समिति ने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के मुद्दे पर विभिन्न हितधारकों के विचार लेने के लिए विधि आयोग द्वारा हाल में जारी नोटिस पर तीन जुलाई को (विधि) आयोग और कानून मंत्रालय के प्रतिनिधियों को बुलाया है।
विधि तथा कार्मिक मामलों पर स्थायी समिति के कार्यक्रम के अनुसार, वह ‘पर्सनल लॉ की समीक्षा' विषय के तहत समान नागरिक संहिता पर विभिन्न हितधारकों की राय लेने के लिए 14 जून 2023 को विधि आयोग द्वारा जारी सार्वजनिक नोटिस पर कानून मंत्रालय के कानूनी मामलों और विधायी विभागों तथा कानून मंत्रालय के प्रतिनिधियों के विचार सुनेगी। मंगलवार शाम तक विधि आयोग को अपने सार्वजनिक नोटिस पर करीब 8.5 लाख प्रतिक्रियाएं मिली थीं।