सुषमा स्वराज को याद कर भावुक हुए आडवाणी, बोले-वो कभी नहीं भूली मेरे जन्मदिन पर चॉकलेट केक लाना

punjabkesari.in Wednesday, Aug 07, 2019 - 12:46 PM (IST)

नई दिल्लीः पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी भावुक हो गए। आडवाणी ने सुषमा को अपनी सबसे करीबी सहकर्मियों में से एक बताया जो भाजपा के सबसे लोकप्रिय एवं प्रतिष्ठित चेहरों में शुमार हुईं और ‘‘महिला नेताओं के लिए प्रेरणास्रोत'' बनीं। आडवाणी ने उन्हें याद करते हुए बताया कि एक भी ऐसा साल नहीं रहा, जब वह उनके जन्मदिन पर उनका पसंदीदा चॉकलेट केक लाना भूली हो। आडवाणी ने एक बयान में कहा कि स्वराज उन लोगों में से थीं जिन्हें वह भाजपा में उनकी ‘‘शानदार पारी'' की शुरुआत से जानते हैं और उनके साथ काम कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि वह एक होनहार युवा कार्यकर्त्ता थीं जिसे उन्होंने अपनी टीम में शामिल किया था।

 

91 वर्षीय नेता ने कहा कि इतने वर्षों में वह हमारी पार्टी के सबसे लोकप्रिय और प्रतिष्ठित नेताओं में से एक बनीं। आडवाणी ने कहा कि मैं अक्सर एक तेजस्वी वक्ता के तौर पर घटनाओं को याद रखने और पूरी स्पष्टता तथा वाक्पटुता के साथ उन्हें पेश करने की उनकी काबिलियत का कायल हो जाता था।'' उन्होंने कहा कि वह अपनी एक सबसे करीबी सहयोगी के असामयिक निधन से काफी शोकाकुल हैं। उन्होंने कहा कि देश ने एक असाधारण नेता को खो दिया। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने अपने मित्रवत और करुणामय स्वभाव से हर किसी को अभिभूत किया। स्वराज का मंगलवार रात को दिल का दौरा पड़ने से 67 वर्ष की आयु में निधन हो गया


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News