मां को याद कर भावुक हुए पीएम मोदी कहा- ‘मां के पैर छूए बिना नामांकन भरने पहुंचा’

punjabkesari.in Tuesday, May 07, 2024 - 04:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क: लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार के बीच एक इंटरव्यू में पीएम मोदी अपनी मां हीराबेन मोदी को याद करके इमोशनल हो गए। उन्होंने कहा कि ये उनका पहला लोकसभा चुनाव है, जिसमें नामांकन से पहले उन्होंने अपनी मां के पैर नहीं छुए।

PunjabKesari

पीएम मोदी ने कहा, "मेरे लिए यह पहला लोकसभा चुनाव है, जहां मैं अपनी मां के पैर छूए बिना नामांकन भरने पहुंचा। लेकिन मेरे दिमाग में एक बात आई। आज 140 करोड़ लोग और देश की करोड़ों माताएं हैं, जिन्होंने मुझे प्यार दिया है, आशीर्वाद दिया। उन्हें याद करके और वाराणसी में मां गंगा भी हैं।"

PunjabKesari
पीएम मोदी अक्सर ही कहते हैं कि वे अपनी मां के त्याग और बलिदान से प्रेरित हैं। महिलाओं के लिए कल्याणकारी योजनाएं लाने में उनकी मां के बलिदान से काफी प्रेरणा मिली। पीएम मोदी ने कहा, "सवाल केवल मेरी मां का नहीं है। मेरी मां ने मुझे जन्म दिया, मुझे बड़ा किया, लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि मैंने अपनी मां के लिए कुछ नहीं किया। क्योंकि मेरी मां ने जो भी सपना देखा, मैंने वैसा कुछ भी नहीं किया।"

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News