नागपुर में पुणे जैसा एक्सीटडेंट, ओवर स्पीड कार ने तीन लोगों को कुचला

punjabkesari.in Saturday, May 25, 2024 - 01:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क : पोर्श कार कांड के बाद अब पुणे में एक बार फिर से एक तेज़ रफ्तार कार ने तीन लोगों को टक्कर मारी है। इस घटना के बाद लोग काफी नाराज़ हुए और उन्होंने कार में तोड़फोड़ किया। बताया जा रहा है कि यह घटना नागपुर के जेंदा चौक की है। घायलों में तीन माह का एक बच्चा भी है। घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने कार सवार एक युवक के साथ जमकर मारपीट की।

PunjabKesari

इस संबंध में नागपुर पुलिस को जानकारी दी गई है। इस मामले में पुलिस ने 3 युवकों और कार चालक को हिरासत में लिया। 

<

>

नागपुर के डीसीपी गोरख भामरे ने कहा, कि कोतवाली पुलिस स्टेशन के रात करीब 8:30 बजे एक तेज़ रफ्तार कार सवार ने कुछ बाइक सवारों और अन्य लोगों को टक्कर मार दी है। इस हादसे में तीन लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं। हादसे में घायल हुआ तीन माह का बच्चा डॉक्टरों की निगरानी में है।लोगों ने मौके पर ही कार सवार को पकड़ लिया और आरोपी के साथ मारपीट की। इस घटना में पाया गया आरोपी 20 साल का है। कार में से शराब की बोतलें और गांजा भी मिला है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News