महाराष्ट्र के नागपुर में कारखाने में हुए विस्फोट में 5 श्रमिकों की मौत

punjabkesari.in Thursday, Jun 13, 2024 - 04:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  एक दुखद घटना में, गुरुवार को महाराष्ट्र के नागपुर शहर के पास एक विस्फोटक-निर्माण कारखाने में हुए विस्फोट में कम से कम पांच श्रमिकों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। स्थानीय पुलिस के मुताबिक, इनमें से तीन को गंभीर चोटें आई हैं. यह घटना हिंगना थाना क्षेत्र के धमना गांव में चामुंडी एक्सप्लोसिव प्राइवेट लिमिटेड में हुई। 

 महाराष्ट्र के नागपुर की चामुंडा बारूद कंपनी में भीषण विस्फोट हुआ है।सूत्रों के मुताबिक, मृतकों का आंकड़ा इससे भी ज्यादा हो सकता  है। ये एक प्राइवेट बारूद बनाने वाली कंपनी है।  पुलिस अधिकारी ने बताया कि विस्फोट दोपहर करीब एक बजे हुआ जब कर्मचारी विस्फोटक पैक कर रहे थे।

रिपोर्ट के अनुसार, विस्फोट शहर से लगभग 25 किमी दूर हिंगना पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत धमना गांव में चामुंडी एक्सप्लोसिव प्राइवेट लिमिटेड में हुआ।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News