ओमीक्रोन की चपेट में आए लगभग 90% लोगों ने नहीं ली थी वैक्सीन

punjabkesari.in Friday, Feb 04, 2022 - 02:23 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना की तीसरी लहर अब देश भर में थोड़ी कमजोर होती दिखाई दे रही है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च यानी ICMR की स्टडी के मुताबिक ओमिक्रॉन की वजह से जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें हर 10 में से 9 लोग ऐसे थे जिन्होंने वैक्सीन नहीं ली थी। यही वजह है कि तीसरी लहर कोरोना की बाकी दो लहरों से घातक साबित नहीं हुई है।

आईसीएमआर के डीजी डॉ. बलराम भार्गव ने बताया कि जिन लोगों को वैक्सीन की डोज़ लगी थी ऐसे लोगों की संक्रमण दर केवल 10% थी, जबकि वैक्सीन नहीं लेने वालों में मृत्यु दर 22% रही। जिन लोगों की मौत हुई है उनमें से 10 में से 9 लोग ऐसे थे जोकि किसी न किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Related News