आप के पंजाब प्रभारी जरनैल सिंह ने की मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाकात

punjabkesari.in Friday, Oct 04, 2024 - 11:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क : आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब मामलों के प्रभारी जरनैल सिंह ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाकात की और मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य का हाल जाना। मुलाकात के दौरान जरनैल सिंह ने मुख्यमंत्री के साथ पंजाब के राजनीतिक मुद्दों और पंचायत चुनावों पर भी चर्चा की। पंचायत चुनावों के दौरान विभिन्न जगहों से आ रही कदाचार और नीलामी की खबरों पर चिंता जताई और ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करने की भी बात कही।

पार्टी कार्यालय से जारी एक बयान में जरनैल सिंह ने कहा कि पंचायत चुनाव भले ही किसी पार्टी के चुनाव चिन्ह पर नहीं लड़ा जा रहा है लेकिन यह ग्रामीण पंजाब की सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इसलिए स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से पंचायत चुनाव होना बेहद जरूरी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News