पंजाब के पर्यावरण के लिए विशेष कदम उठा रही मान सरकार
punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2024 - 05:13 PM (IST)
नेशनल डेस्क. मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई में पंजाब सरकार शहरी क्षेत्रों में स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त वातावरण प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। सरकार ने शहरी क्षेत्रों को कूड़ा मुक्त बनाने, सीवरेज सफाई, स्ट्रीट लाइटों के संचालन और स्वच्छ जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए विशेष ध्यान दिया है।
1 दिसंबर 2024 को ख़न्ना शहर में 'गारबेज फ्री प्रोजेक्ट' की शुरुआत की गई। इस परियोजना का उद्देश्य प्रत्येक वार्ड में घरों से गीले और सूखे कचरे का अलग-अलग संग्रह कर पंजाब को कूड़ा मुक्त बनाना है। यह प्रोजेक्ट न केवल कचरा प्रबंधन में सुधार करेगा, बल्कि एक स्वस्थ और स्वच्छ वातावरण को भी बढ़ावा देगा। इसके लिए पंजाब सरकार ने 4 करोड़ 8 लाख 12 हजार 850 रुपए का बजट निर्धारित किया है।
जहां भी कचरे के ढेर जमा होते हैं। उन्हें शीघ्र सफाई कर प्रोसेसिंग प्लांट में भेजा जा रहा है, ताकि शहरों को स्वच्छ और हरित बनाया जा सके। इसके साथ ही शहरी क्षेत्रों में सीवरेज सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि बारिश के मौसम में सीवरेज जाम होने के कारण गंदा पानी सड़कों और गलियों में जमा न हो।