TMP प्रमुख ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात, त्रिपुरा के मूल निवासियों की समस्याओं पर की चर्चा

punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2024 - 06:27 PM (IST)

नेशनल डेस्क: TMP के प्रमुख प्रद्योत किशोर माणिक्य देबबर्मा ने सोमवार को कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें त्रिपुरा के मूल निवासियों से जुड़े लंबित मुद्दों का समाधान करने का आश्वासन दिया है। देबबर्मा ने ‘एक्स' पर ‘पोस्ट' किया, ‘‘ आज माननीय गृह मंत्री अमित शाह से मिला और टिपरासा समझौते से जुड़े मुद्दों, बांग्लादेश से लगी सीमा पर बाड़ लगाने और गश्त करने तथा 125वें संशोधन के बारे में उनके साथ चर्चा की।'' टीएमपी ने शाह की उपस्थिति में दो मार्च को मूल निवासियों की समस्यओं का समाधान करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया था। इसके तुरंत बाद यह पार्टी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुआई वाली राज्य की गठबंधन सरकार में शामिल हो गई थी। शाह दिसंबर में होने वाली पूर्वोत्तर परिषद की बैठक में शामिल होने के लिए इस पूर्वोत्तर राज्य का दौरा कर सकते हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News