पंजाब के युवाओं को बिना भ्रष्टाचार के मिल रही हैं नौकरियां

punjabkesari.in Friday, Dec 06, 2024 - 04:51 PM (IST)

नेशनल डेस्क. पंजाब की भगवंत मान सरकार राज्य के युवाओं को पूरी तरह से योग्यता के आधार पर रोजगार देने में जुटी हुई है। इस प्रक्रिया में न तो किसी तरह की सिफारिश की जा रही है और न ही किसी प्रकार की रिश्वत की आवश्यकता है। सरकार की यह नीति पूरी तरह से मेरिट के आधार पर युवाओं को नौकरी दे रही है। अब तक भगवंत मान सरकार ने 50 हजार से अधिक युवाओं को नौकरी दे चुकी है।

PunjabKesari

हरसिमरन सिंह की कहानी

संगरूर के रहने वाले हरसिमरन सिंह ने बताया कि उन्हें पंजाब सरकार के कृषि विभाग में सब इंस्पेक्टर के तौर पर नौकरी मिली है, जब उनकी डिग्री पूरी हुई तो पंजाब सरकार ने कृषि सब इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया, जो उनके लिए एक बेहतरीन मौका था। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने टेस्ट दिया और पास होने पर उन्हें मुख्यमंत्री भगवंत मान से नियुक्ति पत्र मिला।

PunjabKesari

सरकार की पारदर्शी भर्ती प्रणाली पर युवाओं का विश्वास

पंजाब सरकार की पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया और बिना किसी बाहरी दबाव के रोजगार प्रदान करने की नीति के चलते नागरिक और युवा बेहद खुश हैं। सरकार की इस पहल ने युवाओं में विश्वास जगाया है, क्योंकि अब वे अपनी मेहनत और योग्यताओं के आधार पर सरकारी नौकरी पा रहे हैं।

PunjabKesari
भगवंत मान सरकार के इस प्रयास ने सिखाया है कि भ्रष्टाचार और सिफारिश के बिना भी सरकारी पदों पर योग्यता के आधार पर नियुक्तियां की जा सकती हैं। इस पहल से न केवल रोजगार के अवसर बढ़े हैं, बल्कि युवाओं के मनोबल में भी वृद्धि हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News