मुकेश खन्ना ने ''शक्तिमान'' के राइट्स देने से किया इनकार, रणवीर सिंह को नहीं मानते उपयुक्त, अल्लू अर्जुन में देखी काबिलियत

punjabkesari.in Monday, Dec 16, 2024 - 10:31 AM (IST)

नेशनल डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता मुकेश खन्ना, जो अपने आइकॉनिक सुपरहीरो 'शक्तिमान' के किरदार से मशहूर हैं, ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने शक्तिमान के राइट्स यशराज फिल्म्स के साथ साझा करने के प्रस्ताव को नकार दिया था। इसके पीछे की वजह यह है कि वह नहीं चाहते कि रणवीर सिंह या किसी अन्य अभिनेता को यह किरदार निभाने का मौका मिले, कम से कम अब तक की परिस्थितियों में। 

मुकेश खन्ना ने बताया कि यशराज फिल्म्स के प्रमुख आदित्य चोपड़ा की टीम ने करीब दस साल पहले उनसे संपर्क किया था, जब उन्होंने शक्तिमान के राइट्स को फिल्म के लिए खरीदी जाने की बात की थी। उस समय सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह का एक फैन आर्ट सामने आया था, जिसमें वह शक्तिमान के किरदार में दिख रहे थे। यह आर्ट काफी वायरल हुआ था, और उसके बाद ही आदित्य चोपड़ा के समूह ने मुकेश से संपर्क किया और यह प्रस्ताव रखा। हालांकि, मुकेश खन्ना ने इस प्रस्ताव को तुरंत ही ठुकरा दिया और उनसे साफ कहा कि वह शक्तिमान के अधिकार किसी को नहीं देंगे।

मुकेश खन्ना का कहना था कि यदि आदित्य चोपड़ा इस फिल्म को बनाना चाहते हैं, तो उन्हें मुकेश खन्ना के साथ मिलकर यह फिल्म बनानी चाहिए, न कि बिना किसी की सहमति के। उन्होंने यह भी कहा, "मैं नहीं चाहता कि इसे किसी अन्य तरीके से बनाया जाए, जैसे एक हल्की-फुल्की डिस्को ड्रामा बनाकर।" मुकेश का मानना था कि शक्तिमान का किरदार एक गंभीर और प्रेरणादायक भूमिका है, जिसे केवल सही अभिनेता ही सही तरीके से निभा सकता है।

रणवीर सिंह को लेकर अपनी राय जाहिर करते हुए मुकेश खन्ना ने कहा कि वह उन्हें शक्तिमान के किरदार के लिए उपयुक्त नहीं मानते हैं। मुकेश ने यह स्पष्ट किया कि वह रणवीर के अभिनय कौशल का सम्मान करते हैं, लेकिन वह उनके चेहरे और व्यक्तित्व को शक्तिमान के किरदार के लिए सही नहीं मानते। उनका कहना था, "शक्तिमान का किरदार कोई सामान्य भूमिका नहीं है, इसके लिए एक विशेष चेहरा और व्यक्तित्व चाहिए। मैं रणवीर सिंह के अभिनय को लेकर कोई टिप्पणी नहीं कर रहा, लेकिन उनका चेहरा इस किरदार के लिए उपयुक्त नहीं है।"

हालांकि, मुकेश खन्ना ने अल्लू अर्जुन का नाम लिया और कहा कि उन्हें लगता है कि अल्लू अर्जुन शक्तिमान के किरदार के लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं। मुकेश ने यह भी कहा कि अल्लू अर्जुन के पास शक्तिमान का किरदार निभाने के लिए आवश्यक शारीरिक और मानसिक गुण हैं। उन्होंने यह साफ किया कि वह यह नहीं कह रहे हैं कि अल्लू अर्जुन शक्तिमान का किरदार निभा रहे हैं, लेकिन उनका व्यक्तित्व इस किरदार के लिए उपयुक्त हो सकता है। 

मुकेश खन्ना का यह बयान बॉलीवुड इंडस्ट्री में अभिनेता की कास्टिंग को लेकर चल रहे बहस और चर्चाओं के बीच आया है। उनके इस बयान ने कई लोगों को हैरान किया है, क्योंकि रणवीर सिंह को आमतौर पर बॉलीवुड के सबसे लचीले और सक्षम अभिनेताओं में से एक माना जाता है। फिर भी, मुकेश खन्ना का यह मानना है कि शक्तिमान जैसा किरदार एक बड़े और महान सुपरहीरो का होता है, जिसके लिए विशेष शारीरिक और मानसिक गुणों की आवश्यकता होती है।

इसके अलावा, यह भी खबरें आईं कि शक्तिमान फिल्म का प्रोजेक्ट फिलहाल रद्द कर दिया गया है। बहुत लंबे समय से यह चर्चा चल रही थी कि शक्तिमान पर एक फिल्म बनाई जाएगी, लेकिन मुकेश खन्ना के सख्त रुख और अन्य कई कारणों के चलते फिल्म का निर्माण स्थगित हो गया है। यह भी माना जा रहा है कि इस फिल्म को बनाने में कुछ रचनात्मक और कास्टिंग संबंधी चुनौतियाँ आई हैं, जिसके कारण इसे फिलहाल टाल दिया गया है। 

मुकेश खन्ना ने इस बारे में और भी कहा कि शक्तिमान का किरदार एक महान और शक्तिशाली भूमिका है, जिसे सही तरीके से दर्शाया जाना चाहिए। उनका मानना है कि शक्तिमान का किरदार केवल एक अभिनेता के अभिनय पर निर्भर नहीं करता, बल्कि उस अभिनेता के व्यक्तित्व और चेहरे पर भी निर्भर करता है। और इस मायने में वह रणवीर सिंह को इस किरदार के लिए उपयुक्त नहीं मानते, जबकि अल्लू अर्जुन में वह काबिलियत देखते हैं। यह पूरा मामला मुकेश खन्ना के शक्तिमान के अधिकारों और इसके बारे में उनके विचारों के सार्वजनिक होने के बाद से लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है। इसने बॉलीवुड में अभिनेता की कास्टिंग से लेकर सुपरहीरो फिल्म के निर्माण तक के पहलुओं को लेकर नई बहस छेड़ दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mahima

Related News