विद्यार्थियों ने किया पंजाब विधानसभा का दौरा
punjabkesari.in Saturday, Dec 14, 2024 - 07:21 PM (IST)
चंडीगढ़, 14 दिसंबर: (अर्चना सेठी) फरीदकोट जिले के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पख़ी कला के विद्यार्थियों ने स्कूल शिक्षकों के नेतृत्व में पंजाब विधानसभा का दौरा किया। इस दौरे का उद्देश्य विद्यार्थियों को राजनीतिक प्रणाली और विधानसभा की कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी प्रदान करना था।
पंजाब विधानसभा के अधिकारियों ने विद्यार्थियों को विधानसभा में विधायी कार्यों, सत्ता पक्ष, विपक्ष, स्पीकर की भूमिका आदि के बारे में विस्तारपूर्वक बताया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों को विधानसभा की विरासती इमारत और इसके वास्तुकार ली कार्बूजियर के बारे में भी जानकारी दी गई।
दौरे से पहले, विद्यार्थियों का प्रतिनिधिमंडल स्कूल स्टाफ, जिसमें शिक्षक हरदीप सिंह, सुखदेव सिंह, मनदीप कौर, राजदीप कौर, मनदीप कौर, नरेंद्र कुमार, सुखमंदर सिंह और गुरमेल सिंह शामिल थे, की अगुवाई में पंजाब विधानसभा के स्पीकर स कुलतार सिंह संधवां के निवास पर पहुंचा। वहां स्पीकर की धर्मपत्नी श्रीमती गुरप्रीत कौर संधवां ने विद्यार्थियों का स्वागत किया।इस मौके पर विद्यार्थियों और स्कूल स्टाफ के लिए भोजन की भी व्यवस्था की गई।