दिल्ली : आप विधायक अमानतुल्लाह की बढ़ी मुश्किलें, ED ने 3 दिन और बढ़ाई हिरासत

punjabkesari.in Friday, Sep 06, 2024 - 06:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क : दिल्ली की एक अदालत ने धन शोधन मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्ला खान की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) हिरासत शुक्रवार को और तीन दिन के लिए बढ़ा दी। विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने यह आदेश केंद्रीय जांच एजेंसी के आवेदन पर दिया। ईडी ने अदालत से अमानतुल्लाह की हिरासत और 10 दिन के लिये उसे देने का अनुरोध किया था। न्यायाधीश ने कहा, ‘‘हिरासत तीन दिन के लिए बढ़ाई जाती है। उन्हें नौ सितंबर को पेश किया जाए।''

ईडी ने खान की पूर्व में उसे दी गई चार दिन की हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद अदालत के समक्ष पेश किया था। एजेंसी ने राष्ट्रीय राजधानी के ओखला क्षेत्र में स्थित अमानतुल्लाह के आवास की तलाशी लेने के बाद दो सितंबर को उन्हें धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत हिरासत में ले लिया था। ईडी ने अदालत को बताया था कि तलाशी के दौरान खान से कुछ सवाल पूछे गए, लेकिन वह जवाब देने से बच रहे थे, जिसकी वजह से उसे उन्हें गिरफ्तार करना पड़ा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News