पंजाब के लोगों के लिए वरदान बने ''आम आदमी क्लीनिक'', करोड़ों लोगों का हो चुका इलाज

punjabkesari.in Monday, Oct 14, 2024 - 04:02 PM (IST)

नेशनल डेस्क. पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने 'आम आदमी क्लीनिक' के माध्यम से एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य योजना शुरू की है। अब तक पूरे राज्य में लगभग 872 मोहल्ला क्लीनिक खोले जा चुके हैं। इन क्लीनिकों में मरीजों के लिए टेस्ट मुफ्त किए जाते हैं और उन्हें मुफ्त दवाइयां भी प्रदान की जाती हैं।

PunjabKesari

इन क्लीनिकों में आने वाले मरीजों की संख्या 2 करोड़ को पार कर चुकी है, जो टेस्ट पहले निजी लैब में महंगे दामों पर कराए जाते थे। अब पंजाब सरकार के क्लीनिकों में मुफ्त में कराए जा रहे हैं, जिससे लोगों को बड़ी राहत मिली है।

PunjabKesari

वर्तमान में आम आदमी क्लीनिकों में 80 प्रकार की दवाइयां मुफ्त में उपलब्ध हैं। अब तक सरकार ने 450 करोड़ रुपए की दवाइयां लोगों को मुफ्त में प्रदान की हैं। इन क्लिनिकों में सभी प्रक्रियाएं ऑनलाइन की जाती हैं।

PunjabKesari

सरकार ने क्लीनिकों में टैबलेट, प्रिंटर और अन्य आवश्यक सामग्री भी उपलब्ध कराई है। यह पहल सरकार की आम लोगों के प्रति एक अच्छी कोशिश है और लोग इस कदम के लिए सरकार का धन्यवाद कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News