लड़के कितना खाते हैं... पंजाब किंग्स की जीत प्रीति ज़िंटा को पड़ी भारी, बनाने पड़े 120 परांठे

punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 07:11 PM (IST)

नेशनल डेस्क : आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ ऐसा कारनामा कर दिखाया जो इतिहास में दर्ज हो गया। टीम ने सिर्फ 111 रन बनाए, फिर भी मैच 16 रन से जीत लिया। कोलकाता की पूरी टीम सिर्फ 95 रन पर ढेर हो गई। ये आईपीएल इतिहास का सबसे छोटा स्कोर है जिसका किसी टीम ने बचाव किया हो।

इस ऐतिहासिक जीत के बाद टीम की मालकिन प्रीति जिंटा का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में प्रीति बता रही हैं कि कैसे उन्होंने खिलाड़ियों के लिए अपने हाथ से 120 आलू के पराठे बनाए थे।

प्रीति ने बताया कि एक बार टीम के कुछ खिलाड़ी होटल में आलू का पराठा खाने गए थे, लेकिन वहां का पराठा बिलकुल बेस्वाद था। तब प्रीति ने कहा कि अगर टीम शानदार जीत दर्ज करती है, तो वो खुद पराठे बनाएंगी।

बाद में जब टीम ने जोरदार जीत हासिल की, तो उन्होंने अपने वादे को निभाया और सबके लिए पराठे बनाए। प्रीति ने हंसते हुए कहा कि “मुझे यकीन नहीं हुआ कि मैं 120 पराठे बना चुकी हूं। उसके बाद से मैंने दोबारा कभी पराठे नहीं बनाए।”

गौरतलब है कि इसी सीजन में पंजाब ने कोलकाता के खिलाफ ही 262 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करके जीत हासिल की थी, जो एक और रिकॉर्ड है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब की टीम इस बार शानदार प्रदर्शन कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News